Kaushal Veer Yojana 2024: भारतीय सेना में हर साल हजारों जवानों को शामिल भर्ती किया जाता है। और प्रत्येक साल सैंकड़ों सैनिक को सेवा से सेवानिवृत्त किया जाता है और अगर हम अग्निवीर भर्ती योजना की बात करें तो इस अग्निवीर भर्ती योजना के तहत चार साल के लिए रोजगार उपलभ्द कराया जाता है। इसके बाद युवा रोजगार की तलाश में इधर उधर परेशान ना हो, इसी को देखते हुए “Kaushal Veer Yojana” को युवाओं के लिए तैयार किया गया है।
कौशलवीर योजना के तहत उन्हें 500 से अधिक रोजगार में उन्हें ट्रेनिंग दिया जाएगा। ताकि सेवा पा चुके अग्निवीर को आसानी से उन्हें रोजगार दिया सके। और इसके लिए भारत के कौन कौन से 37 स्किल सेक्टर काउंसिल और 100 से जायदा संबंधित इंस्टिट्यूट से मदद ली जाएगी। और आप भी Kaushal Veer Yojana के बारे में पूरी विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो इस कौशलवीर योजना में आवेदन कैसे करेंगे? योग्यता क्या होनी चाहियेगी होगी? डॉक्यूमेंट क्या क्या लगेंगे? जैसी चीजों के बारे में जानकारी आज के इस आर्टिकल Kaushal Veer Yojana 2024 के तहत से आपको प्रदान करेंगे।
और इस तरह से इस योजना का लाभ, भर्ती से सेवा निवृत होने बाले भारतीय जवानों और अग्निवीरों को प्रदान किया जाएगा। इस अग्निवीर योजना की बात की करें तो जवानों और अग्नि वीरों दोनों को ही सामान मौखा दिया जाएगा। लेकिन अग्निवीरों जवानों के लिए इस योजना के अंतर्गत बहुत लाभ मिलने वाला है क्योंकि इस योजना के तहत कम उम्र में रिटायर होने के बाद अग्निवीरों जवानों को रोजगार की तलाश रहेगी ही। तो इस प्रकार से अग्निवीर जवान इस योजना के तहत बहुत संख्या में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले हैं।
Kaushal Veer Yojana 2024 benefit कौशल वीर योजना का प्रमुख लाभ
- कौशलवीर योजना के अंतर्गत, रिटायर होने के बादअग्निवीरों जवानों को 500 से अधिक प्रकार के रोजगार संबंधित ट्रेनिंग उपलब्ध करवाया जाएगा इन कौशलों में आईटी, मेडिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जैसे एरिया को सम्मलित किया गया हैं।
- कौशल वीर योजना के द्वारा अग्निवीरों को ट्रेनिंग के बाद सर्टिफिकेट लेटर भी दिया जाएगा जिसके तहत से कौशल वीर सरकारी या निजी क्षेत्र में वह नौकरी पा सकेंगे।
- अग्निवीर के तहत आर्मी में काम करने वाले जवानों को कौशल वीर योजना के माध्यम से विभिन्न-विभिन्न क्षेत्रों में फ्री प्रशिक्षण देकर उनके स्किल को विकसित किया जाएगा।
- इस प्रकार से कौशल वीर योजना अग्नि वीरों जवानों को आत्मनिर्भर बनाएगी
- योजना के तहत से अग्निवीर ट्रेनिंग लेकर सरकारी या प्राइवेट कंपनियों में रोजगार कर सकेंगे। और उन कंपनियों में अग्नि वीरों को प्राथमिकता दी जाएगी।
- कौशल वीर योजना का लाभ सभी अग्नि वीर जवान ले पाएंगे
कौशल वीर योजना के लिए दस्तावेज
- शैक्षिक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- फोन नंबर
- पैन कार्ड
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- अग्नि वीर सर्टिफिकेट
- रिटायरमेंट का सर्टिफिकेट
प्रधानमंत्री कौशल वीर योजना सरकार ने भले ही शुरू कर दी है, लेकिन कौशल वीर योजना के लिए अभी कोई पोर्टल या वेबसाइट और नहीं हेल्पलाइन नंबर प्रसारित नहीं की है। अभी यही कारण की हम आपको इस कौशल वीर योजना के हेल्पलाइन नंबर के बारे में नहीं बता सकते हैं। यदि कोई भी पोर्टल या वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर सरकार सार्वजानिक करती है तो हम पोर्टल या हेल्पलाइन नंबर को इसी आर्टिकल में सम्मलित करेंगे, ताकि आप कौशल वीर योजना के बारे में ज्यादा ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सके